बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सितारिया ने अपने खिलाफ चल रही एक कथित महिम चलने वाले गिरोह पर किया हमला । तारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए साझा की, की जिन्हें कथित तौर पर PR एजेंसी द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।
AP Dhillon के साथ तारा सितारिया पुणे के एक कंसर्ट में नजर आई थी ।
एक फीमेल इनफ्लुएंसर ने तारा सितारिया के सहयोग में वीडियो बनाई है
A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)
तारा और AP Dhillon का प्रोग्राम बहुत अच्छा चला, कंसर्ट में तारा सितारिया के बॉयफ्रेंड वीर पहरिया ऑडियंस के रूप में नजर आ रहे थे । वीर पहाड़िया ऑडियंस के साथ इंजॉय कर रहे थे । प्रोग्राम शांतिपूर्वक खत्म हो गई थीं परंतु इंस्टाग्राम पर तारा सुतारिया और AP Dhillon का वीडियो वायरल हो रहा था । तारा सुतारिया , AP Dhillon और बॉयफ्रेंड वीर पहरिया का मेंस के रूप में इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा था ।
वीडियो में दर्शाया जा रहा था कि तारा और AP Dhillon बहुत नजदीक आकर किसिंग कर रहे हैं और ऑडियंस में खड़ा होकर वीर पहाड़िया दुखी जाता रहे हैं । परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ था यह तारा का कहना है। वह वीडियो जो वायरल हो रही है वह PR टीम द्वारा एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
तारा सितारिया की कमाई का जरिया है फिल्म और एडवरटाइजमेंट , तारा अब तक दो-तीन हिट मूवी दे चुकी है बॉलीवुड में जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मरजावा, और भी अन्य मूवी है ।