IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग ) में अब बिहारी का जलवा दिखेगा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खेमे में किया है । Kkr ( कोलकाता नाइट राइडर्स ) ने पप्पू यादव के बेटे को 30 लख रुपए में खरीदा । सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर का हिस्सा थे । सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन के साथ ही दो और खिलाड़ियों का आईपीएल में जलवा देखने को मिला बिहार के गोपालगंज लड़के को सनराइजर्स हैदराबाद और सुपौल के मोहम्मद इजहार को मुंबई इंडियंस ने 30 लख रुपए में खरीदा ।
सार्थक रंजन की महत्वपूर्ण बातें ।
वहीं अगर सार्थक रंजन की बात करें तो उनका उम्र 29 वर्ष है , सार्थक रंजन एक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की तरफ से खेला था इस दौरान उन्होंने महल 58 गेंद में शतक मारा था । सभी को लगने लगा था, सार्थक रंजन को आईपीएल 2026 में एंट्री मिलने जा रही है हालांकि वह किस टीम से खेलने वाले हैं इस बात को लेकर संक्षेप बना हुआ था जो कि अब आईपीएल एक्शन में खत्म हो गया है यानी सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेंगे । सार्थक रंजन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अच्छी-अच्छी तस्वीर डालते हैं जैसे कि एक फिल्म एक्टर हो ।
सार्थक रंजन जिम में वर्कआउट नजर करते आ रहे हैं ।
A post shared by Sarthak (@sarthak_ranjan_)
पिता पप्पू यादव गर्व करते हैं ।
सार्थक रंजन के पिता सांसद पप्पू यादव ने बताया कि ईश्वर के आईपीएल ऑक्शन में 379 बच्चे नॉमिनेट हुए थे जिनमें से हमारा बेटा सार्थक भी चैन हुए हैं । पप्पू यादव ने बताया कि मैं बहुत गर्वमनित महसूस कर रहा हूं । पप्पू यादव ने बताया कि कई बार मैंने सार्थक को पॉलिटिक्स में रुचि दिखाने का प्रयास किया हूं परंतु सार्थक भारतीय क्रिकेट और भारत को प्रेजेंट करना चाहता है ।